Tuesday 3 May 2016

पंछी

कितनी बेबस तू पंछी है रे
कठिन डगर की पंथी है रे
तू किन पर प्रेम लुटायेगी
कृतघ्न यहाँ सब संगी है रे

चली चल तू बच जायेगी
आत्मसम्मान पर कितना ठोकर खायेगी
गिद्धों की इस नागरी में
तू कबतक जीवित रह पायेगी

ढूंढ लेना कोई ऐसा उपवन
दुर्जन कपटी पापी न हो जन
गिर जायेगा अब यह बरगद
हर क्षण कहता है मेरा मन

-मोo नूरुल नबी अंसारी