एक नजरिया ये भी !
Tuesday, 28 March 2017
Monday, 27 March 2017
Monday, 20 February 2017
क्या देखते हो
Saturday, 11 June 2016
Good Bye
Yeah! That day has already arrived,
The taste of separation which we have to abide
We never meant to live forever here,
Then why is that deep sorrow there
Unlaughable sarcasm, outlaughs, criticism "what the hack",
On these moments we will be looking back
Agora, T-point, Thari, Bakery,
Not wasted your time here? You silly
Farewells have never been so painful before,
That we had not outlaughed friends so badly before
Have to say you all Good Bye,
For we will meet again to cheer hi.
-MD NOORUL NABI ANSARI
नींद
लगेगा आग दिल में तो बुझाएगा कौन
चले जाओगे तुम भी तो सताएगा कौन
दिल तुमको ढूंढेगा तुम ना रहोगे जब
दिल तो जिद्दी बच्चा है दिल को समझाएगा कौन
मै तो ठहरा ना समझ पागल मजनूं
होता है इश्क़ क्या मुझे समझाएगा कौन
बिना तुम्हारे बहुत लंबी लगेंगी ये रातें हमको
नींद गर ऐसे में न आये तो सुलाएगा कौन
-मोo नूरुल नबी अंसारी
Tuesday, 3 May 2016
पंछी
कितनी बेबस तू पंछी है रे
कठिन डगर की पंथी है रे
तू किन पर प्रेम लुटायेगी
कृतघ्न यहाँ सब संगी है रे
चली चल तू बच जायेगी
आत्मसम्मान पर कितना ठोकर खायेगी
गिद्धों की इस नागरी में
तू कबतक जीवित रह पायेगी
ढूंढ लेना कोई ऐसा उपवन
दुर्जन कपटी पापी न हो जन
गिर जायेगा अब यह बरगद
हर क्षण कहता है मेरा मन
-मोo नूरुल नबी अंसारी
Friday, 18 March 2016
ख्वाहिश
वो गुलाब है उसे हल्का-हल्का महका करूँ
वो बहार है साथ उसके गुलों सा खिला करूँ।
वो आवाज है दिल की उसे दिल से मैं सुना करूँ
वो बात है मोहब्बत भरी उसे हर किसी से कहा करूँ।
वो प्यार से मुझे सुना करे जब ग़ज़ल उसे सुनाया करूँ
वो बैठी रहे सामने मेरे उसे देख-देख मैं बहका करूँ।
वो तरन्नुम है सुकून का उसे वक़्त-बेवक़्त मैं छेड़ा करूँ
वो साज़ है गीत का लबों से उसे गुनगुनाया करूँ।
वो ऐतबार मुझपे किया करे मैं प्यार उससे किया करूँ
और जब वो पूछा करे मैं दिल खोल के रखा करूँ।।
-मो नूरुल नबी अंसारी