Saturday, 11 June 2016

नींद

लगेगा आग दिल में तो बुझाएगा कौन
चले जाओगे तुम भी तो सताएगा कौन

दिल तुमको ढूंढेगा तुम ना रहोगे जब
दिल तो जिद्दी बच्चा है दिल को समझाएगा कौन

मै तो ठहरा ना समझ पागल मजनूं
होता है इश्क़ क्या मुझे समझाएगा कौन

बिना तुम्हारे बहुत लंबी लगेंगी ये रातें हमको
नींद गर ऐसे में न आये तो सुलाएगा कौन

-मोo नूरुल नबी अंसारी

No comments:

Post a Comment