Tuesday, 28 March 2017
Monday, 27 March 2017
Monday, 20 February 2017
क्या देखते हो
आओ आजमाओ हमें हमारा इम्तहान लो
मार ही डालो हमें या दिल की बात जान लो।
जो दूर से देखते हो क्या समझ में आऊंगा
आँखों में ऑंखें डालो नजदीक से पहचान लो।
क्या ये गैरों से पूछते रहते हो हाल हमारा
हमारी गली आओ हमारे दिल में मकान लो।
ये दिल का मुआमला है दिल को सुलझाने दो
गर मुश्किल आये अपने दीवाने का एहसान लो॥
Subscribe to:
Posts (Atom)